कमलेश तिवारी की हत्यारे रविवार शाम यूपी के शाहजहांपुर में देखे गए। रेलवे स्टेशन के पास होटल पैराडाइस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हुए। सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा शाहजहांपुर पहुंचे थे।
शाहजहांपुर (Uttar Pradesh). कमलेश तिवारी की हत्यारे रविवार शाम यूपी के शाहजहांपुर में देखे गए। रेलवे स्टेशन के पास होटल पैराडाइस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हुए। सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा शाहजहांपुर पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर दोनों ने गाड़ी छोड़ दी और फिर पैदल बैग टांगे रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाते दिखे। एक ने जींस-टीशर्ट और दूसरे ने शर्ट-जींस पहन रखी थी। आरोपियों के शाहजहांपुर में होने के बाद एसटीएफ ने देर रात होटलों, मदरसों और मुसाफिरखानों में छापेमारी की। साथ ही एसटीएफ ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को कब्जे में ले लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें, आरोपी 16 अक्टूबर को सूरत से चले थे। 17 अक्टूबर की रात दोनों लखनऊ पहुंचे और होटल खालसा में रात में एक कमरा लिया। अगले दिन 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद फरार हो गए। खालसा होटल के कमरे की अलमारी से बैग, लोअर और लाल-भगवा कुर्ते मिले थे।