जींस-टीशर्ट में यहां दिखे कमलेश के हत्यारे, पीठ पर बैग टांगे बस स्टैंड की तरफ बढ़े-VIDEO

कमलेश तिवारी की हत्यारे रविवार शाम यूपी के शाहजहांपुर में देखे गए। रेलवे स्टेशन के पास होटल पैराडाइस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हुए। सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा शाहजहांपुर पहुंचे थे।

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh). कमलेश तिवारी की हत्यारे रविवार शाम यूपी के शाहजहांपुर में देखे गए। रेलवे स्टेशन के पास होटल पैराडाइस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हुए। सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा शाहजहांपुर पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर दोनों ने गाड़ी छोड़ दी और फिर पैदल बैग टांगे रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाते दिखे। एक ने जींस-टीशर्ट और दूसरे ने शर्ट-जींस पहन रखी थी। आरोपियों के शाहजहांपुर में होने के बाद एसटीएफ ने देर रात होटलों, मदरसों और मुसाफिरखानों में छापेमारी की। साथ ही एसटीएफ ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को कब्जे में ले लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें, आरोपी 16 अक्टूबर को सूरत से चले थे। 17 अक्टूबर की रात दोनों लखनऊ पहुंचे और होटल खालसा में रात में एक कमरा लिया। अगले दिन 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद फरार हो गए। खालसा होटल के कमरे की अलमारी से बैग, लोअर और लाल-भगवा कुर्ते मिले थे। 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें