यूपी के जिले कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शहर के बीजेपी नेता को कार में दूसरी महिला के साथ रंगरलिया मनाते पत्नी ने पकड़ लिया। उसके बाद पत्नी समेत ससुराल वालों ने बीच सड़क में चप्पलों से जमकर पीटा।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में भाजपा का एक नेता पार्टी की एक महिला के साथ कार में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया। दोनों को उनके परिवार वालों ने पकड़ा। भाजपा नेता को उसकी पत्नी और सास ने बीच सड़क चप्पलों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपी बीजेपी नेता की पत्नी ने बाल नोचते हुए घसीटकर मारा। तो वहीं दूसरी ओर महिला की पिटाई उसके कारोबारी पति ने की। पिटाई से दोनों लहूलुहान हो गए। घंटों तक सड़क पर ही हंगामा होता रहा। यह मामला शहर के आनंदपुरी पार्क का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को जूही थाने में अपने साथ ले गई। भाजपा नेता की करतूत से आनंदपुर सोसाइटी के लोग भी परेशान थे।
कई लोगों ने पुलिस और परिवार वालों के सामने भाजपा नेता की करतूतों की गवाही दी है। बता दें कि बाबूपुरवा का मोहित सोनकर भाजपा का कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री है। मोहित के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में परिवार को पता था, लेकिन सभी रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। इसी कड़ी में शनिवार रात मोहित आनंदपुरी सोसाइटी के कैंपस में कार में भाजपा की एक महिला नेत्री के साथ था। इसकी भनक परिवार को लग गई। पत्नी मोनी सोनकर और सास समेत ससुराल के लोगों ने कार में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। बचने के लिए मोहित भागा तो उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। मोहित की हकरतों से परेशान पत्नी और उसके परिजनों ने कार को भी ईंट मारकर तोड़ दिया गया।