पद्म सम्मान की सूची में काशी के विद्वानों ने नाम दर्ज, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर कमलाकर को भी मिलेगा सम्मान

उन्हें दो अंतर्राष्ट्रीय, 15 राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। वे बीएचयू की ओर से यूएसए, कनाडा, यूके व नीदरलैंड का दौरा भी कर चुके हैं। वहीं वे बीएचयू के साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके सवा सौ से अधिक रिसर्च पेपर विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ त्रिपाठी ने इस पद्म सम्मान को अपने गुरु और माता-पिता को समर्पित किया। बताया कि जीवन के इस पड़ाव पर मिलने वाला यह सम्मान एक आदर्श है।
 

वाराणसी: आईएमएस बीएचयू के नेफ्रोलॉजी और मेडिसिन चिकित्सा से जुड़े सेवानिवृत्त प्रो कमलाकर त्रिपाठी का जीवन धर्म ही रोगियों की सेवा है। उन्हें इस बार पद्मभूषण सम्मान के लिए चुना गया है। सिद्धार्थनगर के मदनपुर गांव के मूल निवासी डॉ. त्रिपाठी वाराणसी के रवींद्रपुरी एक्सटेंशन में रहते हैं। डॉ. त्रिपाठी नेफ्रोलाजी विभाग के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा से 1998 से 2001 तक जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने संस्थान में प्रभारी के तौर पर डीन की भी जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली। वो 2008 से 2009 तक इंडियन हाइपरटेंशन सोसायटी के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा 2009 से 11 तक यूपी डायबिटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। उन्हें दो अंतर्राष्ट्रीय, 15 राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। वे बीएचयू की ओर से यूएसए, कनाडा, यूके व नीदरलैंड का दौरा भी कर चुके हैं। वहीं वे बीएचयू के साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके सवा सौ से अधिक रिसर्च पेपर विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ त्रिपाठी ने इस पद्म सम्मान को अपने गुरु और माता-पिता को समर्पित किया। बताया कि जीवन के इस पड़ाव पर मिलने वाला यह सम्मान एक आदर्श है।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video