वाराणसी में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। इस बीच वहां रह रहे लोग पलायन के लिए मजबूर है। गंगा नदी का जल लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
गंगा, यमुना और चम्बल आदि नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रदेश 18 जनपदों में आम जन के प्रभावित होने का संकट गहरा गया है। इनमे वाराणसी जनपद भी शामिल है, जहां केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.78 मीटर था। गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस समाया गंगा का पानी वाराणसी में डेंजर लेवल 71.262 से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है।
वाराणसी में गंगा के बढ़ाव के बाद पलट प्रवाह से असि और वरुणा नदी में बाढ़ आ गयी है और इनके तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। लाखों परिवार अभी तक पलायन कर चुके हैं और हजारी मकान जलमग्न हो चुके हैं। शासन के निर्देश पर एनडीआरएफ के रेस्कयूर्स इन नदियों में आयी बाढ़ में फसे लोगों का लगातार रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों और बाढ़ राहत शिविर में पहुंचा रहे हैं।