गुरुवार को कांग्रेस ने पूरे उत्तर प्रदेश भर बर्खास्तगी की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया था। इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध दर्ज कराया।
लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी की मांग तो लेकर लगातार विपक्षी दल विरोध जता रहे है। क्रांगेस इस विरोध में सबसे आगे नजर आ रही है। गुरुवार को कांग्रेस ने पूरे उत्तर प्रदेश भर बर्खास्तगी की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया था। इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा (Aradhna Mishra) और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध दर्ज कराया।
2 अक्टूबर को हुई थी घटना
यूपी के लखीमपुर खीरी में 2 अक्टूबर को जो कुछ हुआ था वो लगा कि कहीं हम कोई फिल्म तो नहीं देख रहे। तेज रफ्तार एक थार आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिसमें चार किसान मारे गये। उस दृश्य को देखकर हर कोई सहम गया और उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसके बाद सियासत गरमा गई। पता चला कि वो थार जीप किसी और की नहीं बल्कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से संबंधित है और जो शख्स थार में सवार था वो उनका बेटा आशीष मिश्रा था।