चंद्रशेखर के बुलावे पर जब राजा भैया दोबारा उनके पास पहुंचे तो लालू यादव ने कहा आकर बैठिए। पहले तो लालू यादव ने राजा भैया का हालचाल पूछा फिर सवाल किया कि क्यों जी ई मगरमछवा सही में पाले हैं? इस सवाल के बाद कमरे में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। राजा भैया ने उस दौरान लालू प्रसाद यादव को आश्वस्त किया कि वह तालाब में मछली पालन करते हैं न कि मगरमच्छ पालन।
लखनऊ: यूपी चुनाव के बीच बाहुबली नेताओं की चर्चा होना तय माना जाता है और बाहुबलियों की चर्चा हो और रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का नाम न आए यह असंभव सा है। आज हम आपको राजा भैया से जुड़ी ही एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो खूब चर्चित है। भले ही राजा भैया इस वाकये से इंकार करते हों लेकिन यह इतना अधिक प्रचलित है कि लालू यादव ने तक उनसे इस बारे में पूछा था।
आज हम बात कर रहे हैं राजभैया के 600 एकड़ के तालाब और उससे जुड़ी कहानी की। यह किस्सा खूब प्रचलित है कि राजा भैया ने अपने तालाब में मगरमच्छ पाल रखे हैं। भले ही रघुराज प्रताप सिंह इस बात से इंकार करते रहते हैं औऱ इसको लेकर कोई साक्ष्य भी नहीं मिले हैं कि उनके तालाब में मगरमच्छ है। लेकिन आज भी उनसे इसको लेकर सवाल किए जाते रहते हैं। राजा भैया ने खुद बताया कि वह वीवीआईपी गेस्ट में पूर्व पीएम और दिग्गज समाजवादी नेता चंद्रशेखऱ से मिलने के लिए पहुंचे थे। चंद्रशेखर से मुलाकात कर राजा भैया वहां से निकल ही रहे थे कि तभी बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव वहां पहुंचे। चंद्रशेखर के कमरे से निकलते वक्त राजा भैया ने लालू प्रसाद यादव को अंदर जाते देखा तो उन्होंन उन्हें प्रणाम किया और वहां से चले गए। जब लालू यादव कमरे में दाखिल हुए तो चंद्रशेखर से पूछा कि ये राजा भैया थे क्या? इसपर चंद्रशेखर ने कहा कि हां वही अभी मुझसे मिलकर बाहर निकले हैं। इतने में लालू यादव ने चंद्रशेखर से कहा कि राजा भैया को जरा बुलवाइए। चंद्रशेखर ने अपनेअसिस्टेंट से राजा भैया को कमरे में बुलाने को कहा।
चंद्रशेखर के बुलावे पर जब राजा भैया दोबारा उनके पास पहुंचे तो लालू यादव ने कहा आकर बैठिए। पहले तो लालू यादव ने राजा भैया का हालचाल पूछा फिर सवाल किया कि क्यों जी ई मगरमछवा सही में पाले हैं? इस सवाल के बाद कमरे में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। राजा भैया ने उस दौरान लालू प्रसाद यादव को आश्वस्त किया कि वह तालाब में मछली पालन करते हैं न कि मगरमच्छ पालन।
Kissa UP Ka: मजबूरी में मुख्तार अंसारी नहीं बने थे बाहुबली, जानिए उनके जीवन के 10 प्रमुख पन्ने
Kissa UP Ka: जब मायावती ने खुदवा दिया 600 एकड़ में फैला राजा भैया का तालाब, घोषित किया पक्षी विहार