देर रात सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मतगणना स्थल, ढोल-मंजीरा बजवाकर कही बड़ी बात

यूपी विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थलों पर पहुंचकर ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। गोंडा सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज सिंह देर रात अपने समर्थकों के साथ अजीबो-गरीब तरीके ढोल-मंजीरा बजवाकर मतगणना स्थल पर पहुंचे।

गोंडा: यूपी विधानसभा चुनाव के सातों चरण संपन्न हो चुके है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल भी जारी हो चुके है। जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहले से भी ज्यादा तेजी से मतगणना स्थल पर पहुंच कर अपनी नजर बना रहे हैं। कहीं दूरबीन से देखने की तस्वीरें आती है तो कहीं प्रदर्शन करने की। ऐसा ही मामला गोंडा से सामने आया है। गोंडा सदर विधानसभा 296 से सपा प्रत्याशी सूरज सिंह देर रात अपने समर्थकों के साथ अजीबो-गरीब तरीके ढोल-मंजीरा बजवाकर मतगणना स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ढोल मंजीरा बजाया जा रहा है।

सपा प्रत्याशी सूरज सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर ईवीएम की रखवाली करने का निर्देश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के देने के बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इसको बहुत ही गंभीरता से ले और सपा कार्यकर्ता को आदेशित किया है कि जितनी भी गल्ला मंडी पर जहां-जहां ईवीएम रखी है। वहां पर सारे कार्यकर्ता जैसे आजादी दिलाने के लिए 24 घंटा दिन रात सब कुछ त्यागकर देश की रक्षा की है। उसी तरह से हम लोग (सपा प्रत्याशी) राष्ट्रीय अध्यश्र की आज्ञा का पालन कर रहे  है। यहां तब तक रहेंगे जब तक काउंटिग शुरू होकर खत्म नहीं हो जाती। सूरज सिंह कहते है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदेश माता पिता से बढ़कर है। पार्टी का और हम लोगों का अस्तित्व चुनाव से जुड़ा हुआ है। यह चुनाव 300 से ज्यादा होकर जाना है इसलिए ईवीएम की रखवाली करने आए है। 

ईवीएम मशीनों की निगरानी हो रही दूरबीन से
मेरठ में मतदान के बाद से ही सभी प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों द्वारा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। योगेश वर्मा ने कहा कि 10 फरवरी से ही मशीनों की देख-रेख की जा रही है। यहां कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। बताया कि एक सप्ताह पहले भी करीब 40 मिनट तक ईवीएम के कैमरे बंद हो गए थे, इसलिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

तीन शिफ्ट में लोग कर रहे पहरा
वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। 8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ-आठ लोग पहरा दे रहे है। समाजवाद पार्टी द्वारा बकायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं की यहां पर ड्यूटी लगाईं गयी हैं। गिनती वाले दिन भारी संख्या में हमारे कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अगर ऐसा होता है तो प्रदर्शन करेंगे। 48 घंटे बचे हैं हम 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं। 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more