धूं-धूं कर जल गई चमड़ा फैक्ट्री, आग के गुब्बार देख फैक्टरी व फैक्टरी एरिया में मचा हड़कंप

उन्नाव जिला स्थित अचलगंज बन्थर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक चर्म इकाई में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल तक जा पहुंची। सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की दो घण्टे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिला स्थित अचलगंज बन्थर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक चर्म इकाई में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल तक जा पहुंची। सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की दो घण्टे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग की लपटों में घिर कर दो मजदूर भी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।

औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गगत स्थित आइसा इंटर नेशनल चर्म इकाई में सोमवार को विद्युत लाइन में शॉर्ट हो गया। जिससे वहां रखे केमिकल के ड्रमों में आग लग गयी। उस समय फैक्ट्री में आधा सैकड़ा मजदूर कार्य कर रहे थे। जब तक कर्मचारी कुछ समझते आग भड़क गई। समान को समेटने के चक्कर मे कुछ कर्मचारी आग की लपटों में घिर गए। जिसमे फ़ायरसिस्टम चालू किया गया। लेकिन वह पर्याप्त नही हुआ। सामने स्थित एक इकाई से भी पानी की व्यवस्था की गई । सूचना पर बदरका चौकी प्रभारी सन्दीप मिश्रा भी पहुंच गए। आधे घण्टे बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। लगभग दो घण्टे की  मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटों से नरी निवासी विजय पाल व भदेउना निवासी गोलू झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। क्षेत्रीय लेखपाल रामपाल ने बताया कि मौक़े का निरीक्षण कर आख्या उप जिलाधिकारी को भेज रहे हैं। फैक्ट्री सञ्चालक राजू ने बताया कि फैक्ट्री में चमड़े की सीट बनती है। नुकसान का सही आकलन अभी नहीं बताया जसकता लेकिन लाखों के नुकसान जा अनुमान है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video