लखनऊ के लेवाना होटल में अग्निकांड के बाद हो रही एकतरफा कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में नाराजगी सामने आ रही है। व्यापारियों का कहना है कि अगर उनकी रोजी-रोटी पर बात आती है तो वह सड़कों पर उतरेंगे।
लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड के बाद तमाम विभाग एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस बीच कई होटलों को नोटिस भी जारी किया गया है। हालांकि अग्निकांड के बाद एकतरफा कार्रवाई को लेकर होटल संचालकों और व्यापारियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। उनका साफतौर पर कहना है कि यह होटल कोई एक ही दिन में बनकर तैयार नहीं हुए। उसके बाद जिस तरह से इन पर एक्शन हो रहा है वह बिल्कुल गलत है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि अगर बात रोजी-रोटी को लेकर आएगी तो हम सभी लोग सड़कों पर उतरेंगे।