मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके मैं उस समय हड़कंप मच गया।जब एसपी रेल के आवास के पास खड़ी हुई लग्जरी कार में भयंकर आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कार में इतनी भयंकर आग लगी कि कुछ ही समय बाद कार जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई।
मुरादाबाद: जैसे-जैसे गर्मियों के दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे ही आग लगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आती जा रही है। कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगती है। तो कहीं धूप के कारण वस्तु गर्म हो जाने के कारण आग लग जाती है। तो कभी अज्ञात कारणों से भी गर्मी के दिनों में आग की घटनाएं सामने आती है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके मैं उस समय हड़कंप मच गया।जब एसपी रेल के आवास के पास खड़ी हुई लग्जरी कार में भयंकर आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कार में इतनी भयंकर आग लगी कि कुछ ही समय बाद कार जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई। तो वहीं घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय व्यक्ति गौरव ने बताया कि यह रेलवे हरथला कॉलोनी है, यहां पर खड़ी गाड़ी में आग लग गई है,पहले गाड़ी स्पार्क हुई उसके बाद गाड़ी में आग लग गई लगभग आधा घंटे से कार में आग लगी रही है,पहले पुलिस आई थी इंस्पेक्शन करने अब फायर बिग्रेड ने आकर आग बुझा दी है।