शादी के 7 माह बाद मायके आई नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने एकतरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव छाछा में उस समय सनसनी फेल गई जब गांव के ही युवक ने मायके आई विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
आपको बता दें कि भोगांव थाना क्षेत्र के गांव छाछा निवासी अंजू नाम की नव विवाहिता की गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। युवती की शादी 7 माह पूर्व कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम हटऊ में अजीत कुमार के साथ हुई थी। घटना के दौरान युवती अपनी छोटी बहन के साथ अकेली अपने घर थी, तभी गांव के ही रहने वाले युवक कुलदीप ने मौके का फायदा उठाकर नव विवाहिता को गोली मार दी। इस घटना के बाद मौके पर ही नव विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।