मथुरा की अनाज मंडी में लगी भीषण आग, अनाज से भरे हजारों बोरे जलकर हुए खाक

मंडी समिति में बने डंप में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते अनाज की हजारों बोरियां चंद मिनटों में जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मथुरा: मंडी समिति में बने डंप में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते अनाज की हजारों बोरियां चंद मिनटों में जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दो से तीन बाइक भी इस आग की चपेट में आने के कारण जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और व्यापारियों की अगर माने तो करोड़ों रुपए का नुकसान इस आग से हुआ है। 

बुधवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के अनाज मंडी स्थित बने डंप में रखी अनाज की सैकड़ों बोरियों मैं अज्ञात कारणों से आग लग गई। अनाज मंडी में आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और आनन-फानन में दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब दो दर्जन व्यापारियों का नुकसान इस आग में हुआ है। मंडी में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है पूर्व में भी अनाज मंडी में आग लग चुकी हैं और एक भारी नुकसान पूर्व में भी उठाना पड़ा था। सुरक्षा की दृष्टि से अगर देखा जाए तो अनाज मंडी में इमरजेंसी की स्थिति में आग बुझाने की इक्विपमेंट आज भी मौजूद नहीं है। व्यापारियों का आरोप है कि आबू जाने का कोई भी साधन यहां उपलब्ध नहीं है। कई बार प्रशासन से मंडी समिति के अधिकारियों से अनुरोध कर लिया है। कोई सुनने को तैयार नहीं है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि आग लगने का कारण क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। भारी नुकसान इस आग में हुआ है। व्यापारियों ने अपने जान और माल की सुरक्षा की भी बात कही है। 

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video