नए विवाद में आया मथुरा का बांके बिहारी मंदिर, प्रबंधक पर महिला श्रद्धालु ने लगाया गाली-गलौज करने का आरोप

भगवान बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि मंदिर प्रबंधक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और उसे मंदिर के दर्शन करने में बाधा बना। महिला के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मथुरा: भगवान बांके बिहारी मंदिर किसी ना किसी विवाद को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है। कभी मंदिर कर्मचारियों पर तो कभी मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गाली गलौज और अभद्रता के आरोप लगते हैं। वहीं अब भगवान बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि मंदिर प्रबंधक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और उसे मंदिर के दर्शन करने में बाधा बना। महिला के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु अपने परिवार के साथ वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए सोमवार को पहुंची थी। वही महिला श्रद्धालु ने मंदिर प्रबंधक और सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला श्रद्धालु का आरोप है कि दर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने और मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने उनके साथ पहले गाली गलौज की और जब इसका विरोध महिला और उसके पति ने किया तो मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने अपने सुरक्षाकर्मियों से उन्हें धक्का देकर बाहर निकलवा दिया। महिला के साथ हुई अभद्रता का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं महिला के द्वारा अपने साथ हुई अभद्रता के बारे में जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई अभद्रता की जानकारी देते हुए उस वीडियो को वायरल कर दिया। सोशल मीडिया की सुर्खियां वायरल वीडियो बटोर रहा है। बताया गया है कि वर्तमान में महिला श्रद्धालु अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रही है। 

वहीं जब भगवान बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा से महिला द्वारा लगाए गए उनके ऊपर आरोपों के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मंदिर बंद होने वाला था। श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाला जा रहा था सुरक्षाकर्मियों के द्वारा। एक महिला जो कि सुरक्षाकर्मियों से मंदिर में जबरन घुसने का प्रयास कर रही थी और उनके द्वारा जब महिला को रोका गया तो महिला खुद ही अभद्रता कर रही थी। महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत है मेरे द्वारा कोई भी अभद्रता या गाली गलौज महिला के साथ नहीं की गई है।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें