बेसिक शिक्षा विभाग के एओ कार्यालय में लिपिक को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर लिया है। एओ कार्यालय में लिपिक के खिलाफ शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया है।
मथुरा: बेसिक शिक्षा विभाग में फिर से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन आगरा की टीम ने एक बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पकड़े गए बाबू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिले के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग दफ्तर में तैनात बाबू कैलाश चंद्र सारस्वत को 5 हजार रुपये की रिश्वत सहित पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक बने सिंह के एरियर को लेकर के उक्त बाबू द्वारा उन्हें काफी परेशान किया जा रहा था। पूर्व में उक्त बाबू 2 हजार रुपये बनेसिंह से ले चुका था और उसके साथ ही 3 हजार रुपये की दोबारा मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर के बनेसिंह ने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया। गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से एंटी करप्शन टीम ने लेखाकार बाबू कैलाश चंद्र को 3 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
बताया जाता है कि उक्त बाबू अध्यापकों का वेतन का कार्य देखता है तथा शिक्षकों को लेनदेन के लिए काफी परेशान करता था। जिस पर यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई है। फिलहाल इस मामले में एंटी करप्शन टीम द्वारा विभागीय कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना हाइवे ले जाया गया। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए बाबू की जानकारी एन्टी करप्शन के इंस्पेक्टर कुशल वीर सिंह ने बताया।