मथुरा में अमन चैन की दुआ के बीच अदा हुई ईद पर नमाज, अल्लाह की इबादत में झुके हज़ारों सिर

 देश भर में आज रोजे के बाद ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम भाईयो के द्वारा बड़े ही प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया गया। वहीं भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।

मथुरा: देश भर में आज रोजे के बाद ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम भाईयो के द्वारा बड़े ही प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया गया। वहीं भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।

यहाँ पर मुस्लिम भाईयो के द्वारा देश में अमन और चैन बनाए रखने के लिए नमाज अदा की गई। ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयो के साथ हिंदू भाईयो ने भी मुस्लिम भाइयों को गले लगकर ईद की शुभकामनाएं दी। जहां सभी ने एक साथ देश में अमन चैन बनाए रखने के लिए दुआ की है। राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं के साथ मथुरा के डीएम व एसएसपी ने भी ईद के मौके पर सभी मुस्लिम भाईयो को बधाई दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम बात किए गए, भूतेश्वर से जन्म स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद पर जाने वाले रास्ते को पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर ब्लॉक कर दिया गया। वही वृंदावन से आने वाले मार्ग पर अग्रसेन चौक पर जन्म स्थान की ओर आने वाले वाहनों की एंट्री को नमाज के वक्त बंद कर दिया गया। सिविल पुलिस के अलावा पीएसी एलआईयू और डॉग स्क्वायड की टीम हर संदिग्ध पर नजर बनाए हुए थी।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video