यूपी के मेरठ जिले में कमिश्नर सभागर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक चल रही है और बाहर गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में लोग धरना दे रहे है। इस दौरान उनकी पत्नी अनु त्यागी भी वहां पहुंच गई हैं।
मेरठ: नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में त्यागी समाज का समर्थन राज्य के मेरठ जिले में जारी है। त्यागी समाज का धरना कमिश्नरी ऑफिस में चल रहा है। इसी कमिश्नरी ऑफिस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचे हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी अनु त्यागी भी मौके पर पहुंच गई हैं। यह धरना मेरठ कमिश्नर ऑफिस के बाहर कमिश्नरी पार्क में जारी है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने इस दौरान डॉ महेश शर्मा पर जमकर निशाना साधा है।