उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम जेल में अपने कर्मों की सजा झेल रहे है। राज्यमंत्री आगे कहते है कि आजम के नाजायज साम्राज्य का तिलस्म टूट गया है।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान को उनके कर्मों की सजा मिल रही है। राज्यमंत्री आगे कहते है कि आजम के नाजायज साम्राज्य का तिलस्म टूट गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को लेकर कहते है कि शिवपाल अपने को बदलें तो बीजेपी सोचेगी। समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार में रिश्ते मौसम की तरह बदलते हैं। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा बीजेपी के कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुंचे थे। शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।