नाबालिग बच्चे ने पेश की मिसाल, नाले में गिरे मवेशी को बचाने के लिए गवां दी अपनी जान

औरैया जिले में एक 17 वर्षिय नाबालिक मवेशी की जान बचाने के चक्कर मे अपनी जान गवा दी। जहां मवेशी गहरे नाले में घुस गए यह देख गहराई और पानी ज्यादा होने पर उन्हें बाहर निकालने के लिए नाबालिक भी नाले में घुस गया, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

औरैया जिले में एक 17 वर्षिय नाबालिक मवेशी की जान बचाने के चक्कर मे अपनी जान गवा दी। जहां मवेशी गहरे नाले में घुस गए यह देख गहराई और पानी ज्यादा होने पर उन्हें बाहर निकालने के लिए नाबालिक भी नाले में घुस गया, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया। कुछ ग्रामीणों के शोर मचाते हुए लोगों को बुलाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच गोताखोरों की मदद से घण्टों बाद नाबालिग के शव को बाहर निकाला गया।

औऱया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रतवा में 17 वर्षीय नीतीश अपने गांव के ही तीन साथियों के साथ गाेवंशी चराने के लिए दोपहर में करीब एक बजे घर से निकला था। रतवा के पास नाला में कुछ जानवर उतर गए। जिन्हें वह बाहर निकालने के लिए नाले में चला गया लेकिन नाले में पैर फिसलने से नाबालिक गहरे पानी के बीचो बीच जा घुसा इसी दौरान गहरे पानी में वह डूब गया वही उसे बचाने का प्रयास उसके दोस्तों ने किया। और  ग्रामीणों को आवाज लगाई लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से उसे बचाया नही जा सका जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वही मौके पर पुलिस के साथ पहुचे नायब तहसीलदार पवन कुमार व थाने से फोर्स ने गोताखोरों को बुलाया जहा गोताखोरो की कड़ी मशक्कत बाद शव घण्टो बाद बाहर निकाला जा सका। वही म्रतक दो भाई व चार बहनों में नीतीश सबसे छोटा था। नितीश की मौत की खबर से परिजन सदमे में है उन्हें यकीन नही हो रहा कि उनका लाल सुबह हसता खेलता घर से गया था वह आज उन सब को ऐसे छोड़ कर चला गया।वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। तो वही रोते बिलखते हुए पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने इसी वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। दिल्ली में एक इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश के लिए कुछ दिन पहले परीक्षा भी दी थी

वहीं घटना स्थल पर पहुचे नायब तहसीलदार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फफूंद के गांव रतवा में एक नाबालिग गोवंशी चारने के लिए खेत किनारे गया हुआ था। जहां पर कुछ मवेशी नाले में घुस गए। गहराई और पानी ज्यादा होने पर उन्हें बाहर निकालने में वह भी डूब गया। गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video