फूल तोड़ने पर टीचर ने दूसरी क्लास के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई की। मामला यूपी के प्रतापगढ़ के सदर विकास खण्ड के कटरा मेदनीगंज के प्राथमिक विद्यालय का है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सचिन ने स्कूल में लगे फूल तोड़ लिए थे।
प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh). फूल तोड़ने पर टीचर ने दूसरी क्लास के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई की। मामला यूपी के प्रतापगढ़ के सदर विकास खण्ड के कटरा मेदनीगंज के प्राथमिक विद्यालय का है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सचिन ने स्कूल में लगे फूल तोड़ लिए थे। उसके साथियों ने इसकी शिकायत टीचर आशा सिंह से कर दी, जिसपर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने डंडे से मासूम की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मासूम लहुलुहान हो गया। घर पहुंचने पर छात्र ने परिवार को पूरी बात बताई। इलाज के बाद छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की। बीएसए अशोक सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम को सौंपी है। साथ ही कहा कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।