फूल तोड़ने की भयानक सजा, स्कूल में टीचर तो मां के समान होती है...फिर कैसे हुई इतनी बेरहम

फूल तोड़ने पर टीचर ने दूसरी क्लास के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई की। मामला यूपी के प्रतापगढ़ के सदर विकास खण्ड के कटरा मेदनीगंज के प्राथमिक विद्यालय का है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सचिन ने स्कूल में लगे फूल तोड़ लिए थे।

प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh). फूल तोड़ने पर टीचर ने दूसरी क्लास के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई की। मामला यूपी के प्रतापगढ़ के सदर विकास खण्ड के कटरा मेदनीगंज के प्राथमिक विद्यालय का है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सचिन ने स्कूल में लगे फूल तोड़ लिए थे। उसके साथियों ने इसकी शिकायत टीचर आशा सिंह से कर दी, जिसपर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने डंडे से मासूम की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मासूम लहुलुहान हो गया। घर पहुंचने पर छात्र ने परिवार को पूरी बात बताई। इलाज के बाद छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की। बीएसए अशोक सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम को सौंपी है। साथ ही कहा कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें