यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक छोटे बंदर ने कवियित्री को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें स्टेज छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल, पांचाल घाट पर नमामि गंगे कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई थी।
फर्रुखाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक छोटे बंदर ने कवियित्री को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें स्टेज छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल, पांचाल घाट पर नमामि गंगे कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई थी। इसी बीच एक छोटा बंदर स्टेज पर पहुंच गया और कविता पढ़ रहीं अर्चना सिंह को परेशान करना शुरू कर दिया। महिला ने बंदर से पीछा छुड़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो उनको तंग करता रहा। आखिरकार वो स्टेज छोड़कर चली गईं। हालांकि, बंदर ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स लालच देकर बंदर को बाहर ले गए और छोड़ दिया। इस दौरान काव्य सुनने आए लोग ठहाके मारकर हंसते रहे।