यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह चौधरी, बेटे शुभम ने कही ये बड़ी बात

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद से उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसी बीच उनके बेटे शुभम चौधरी ने कई बड़ी बातें कही है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया गया है। जिसके बाद से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के घर में लोगों की कतार देखने को मिल रही है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है। वर्तमान में वह योगी सरकार में पंचायत राज्यमंत्री की कमान संभाल रहे है। उनको दिल्ली बुलाए जाने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गुरुवार को उनका ऐलान होगा। आखिरकार इन कयासों पर मुहर लगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया। 

भूपेंद्र चौधरी की जाट नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान है। पश्चिमी यूपी में उनकी एक अलग साख है। भूपेंद्र चौधरी को संगठन का भी काफी अच्छा अनुभव है। किसान आंदोलन के समय जब किसान सरकार से नाराज थे तो भूपेंद्र चौधरी ने नाराजगी दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी। बीजेपी पश्चिमी यूपी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सारे तरीके अपना रही है। प्रदेश की कमान भूपेंद्र चौधरी को सौंप कर जाटों के बीच अपनी स्थिति को पार्टी मजबूत करना चाहती है। स्वतंत्र देव ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी। बीजेपी किसी ऐसे मजबूत चेहरे की तलाश में थी जो संगठन और सरकार दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो। आखिरकार वो तलाश भूपेंद्र सिंह चौधरी पर जाकर खत्म हुई। 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more