अब्बास अंसारी का वीडियो वायरल होने के बाद मऊ पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो को लेकर थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है।
1- सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को परिणाम आने पर पूरे प्रदेश में भाजपा ही भाजपा दिखाई देगी। भाजपा सरकार आने की पुनः आहट मात्र से जो पेशेवर अपराधी बिलों के बाहर आ गए थे वह अभी से भागने की तैयारी शुरु कर चुके हैं।
2- गृहमंत्री अमित शाह ने गाजीपुर के जखनिया में जनसभा को संबोधित कर अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के चश्में से उन्हें सिर्फ जाति और धर्म ही दिखाई पड़ते हैं। एक लेंस से एक धर्म विशेष दिखाई पड़ता है, जिसमें आप और हम नहीं है। दूसरे लेंस से उन्हें एक जाति दिखाई पड़ती है, उसमें भी हम नहीं दिखाई पड़ते। सबका साथ-सबका विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है।
3- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। राहुल और प्रियंका गांधी पैदल ही मंदिर तक पहुंचे। दरअसल कुछ दूरी पहले ही उनकी गाड़ियों को सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने रोक दिया था। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं की छुटपुट नाराजगी भी देखने को मिली।
4- मऊ के पहाड़पुरा मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश भैया से मुलाकात कर कह दिया गया है जो भी अधिकारी जिले में हैं उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग 6 माह मत करिएगा। पहले उनका पूरा हिसाब-किताब होगा। इसके बाद उनके जाने के टिकट पर मुहर लगेगी।
5- अब्बास अंसारी का वीडियो वायरल होने के बाद मऊ पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो को लेकर थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है।
6- मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है। यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति?
7- योगी आदित्यनाथ को दोबारा यूपी का सीएम बनाने के लिए अयोध्या में विजय यज्ञ का आयोजन हुआ। अयोध्या के हनुमान गढ़ी में विजय यज्ञ का आयोजन हुआ। इस दौरान महंत राजू दास समेत अन्य लोग भी इसमें शामिल हुए।
8- वाराणसी में सांसद मनोज तिवारी ने ममता बनर्जी के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि खेला होबे का असल मतलब है कि मां-बहनों पर अत्याचार होगा। इसी के साथ वह अखिलेश यादव पर भी हमलावर दिखे उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार बनती है तो अखिलेश माफियाओं को बुलडोजर देकर उसे जनता पर चलवाएंगे।
9- चंदौली में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश और योगी की जोड़ी राम और श्याम की जोड़ी है। इस दौरान मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर भी उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
10- बनारस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस तो लड़ाई में है नहीं, बसपा नोटिस में नहीं। भाजपा की विदाई होना तय है। 10 मार्च को सुबह 10 बजे गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। और दूसरा गाना बजेगा कि चल सन्यासी मंदिर में।