सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरुग्राम मेदांता में जारी है। इस बीच अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, प्रो रामगोपाल समेत पार्टी के तमाम नेता वहां मौजूद है। मुलायम सिंह से मुलाकात के लिए उनका फैन दिव्यांग मोहम्मद रियाज भी अस्पताल पहुंचा।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुग्राम मेदांता में उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उनके पास अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, प्रो. रामगोपाल यादव समेत अन्य लोग मौजूद है। मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए सपा के नेता और कार्यकर्ता पूजन हवन भी कर रहे हैं।
नेताजी से मुलाकात के लिए अमेठी से उनका दिव्यांग समर्थक मोहम्मद रियाज गुरुग्राम मेदांता पहुंचा। वहां जाकर उसकी मुलाकात मुलायम सिंह यादव से तो नहीं हो सकी लेकिन अखिलेश यादव से उसकी भेंट हुई। मोहम्मद रियाज ने कहा कि 'अखिलेश भैय्या ने कहा है कि नेताजी की तबीयत ठीक है तुम वापस अमेठी चले जाओ। अभी उनसे मुलाकात संभव नहीं है।'