बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम, गुस्साए दुकानदारों के ऐसे विरोध के बाद पुलिस ने बुलाई फोर्स

 उन्नाव शहर में बड़ा चौराहा से लेकर गदन खेड़ा बाईपास पर अतिक्रमणकारियों का सड़क के किनारे कब्जा है। इसको लेकर आए दिन जाम लगता है और जाम लगने से राहगीर परेशान होते हैं। लगातार शिकायत के बाद आज नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट के पास अतिक्रमण हटवा रही थी। इसी दौरान पटरी दुकानदारों ने विरोध कर मार्ग पर तख्त लकड़ी डालकर रोड जाम कर दिया। 

उन्नाव: यूपी के उन्नाव शहर में बड़ा चौराहा से लेकर गदन खेड़ा बाईपास पर अतिक्रमणकारियों का सड़क के किनारे कब्जा है। इसको लेकर आए दिन जाम लगता है और जाम लगने से राहगीर परेशान होते हैं। लगातार शिकायत के बाद आज नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट के पास अतिक्रमण हटवा रही थी। इसी दौरान पटरी दुकानदारों ने विरोध कर मार्ग पर तख्त लकड़ी डालकर रोड जाम कर दिया। घंटों रोड जाम होने से लोग जाम में फंसे रहे। इसी दौरान जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही। पहुंची भारी पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया है।

उन्नाव जिला अस्पताल गेट के बाहर आज दोपहर नगर पालिका उन्नाव के कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ डीएसएन मोड़ से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक अवैध अतिक्रमण को हटवा रहे थे। इसी दौरान सड़क के किनारे पटरी दुकानदारों ने इसका विरोध किया विरोध के दौरान मौजूद कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। उधर क्रेन और जेसीबी चलते ही लोगों में आक्रोश हो गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पटरी दुकानदार एकत्र हो गए और उन्नाव गदन खेड़ा बाईपास को तख्त लकड़ी डालकर जाम कर दिया। मार्ग जाम होते ही सैकड़ों की संख्या में वाहन सवार थर्सडे जिला अस्पताल को जाने वाली एंबुलेंस भी फंसी रही। मार्ग जाम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई मौके पर चौकी इंचार्ज अस्पताल संतोष राय दारोगा अबु मोहम्मद कासिम, विनय यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मार्ग को जाम कर बैठे लोगों से बातचीत का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। जाम बढ़ता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया इसी तरह जाम को खुलवाया। जाम में मुख्य रूप से 15 काटने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video