बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम, गुस्साए दुकानदारों के ऐसे विरोध के बाद पुलिस ने बुलाई फोर्स

बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम, गुस्साए दुकानदारों के ऐसे विरोध के बाद पुलिस ने बुलाई फोर्स

Published : Apr 27, 2022, 06:58 PM IST

 उन्नाव शहर में बड़ा चौराहा से लेकर गदन खेड़ा बाईपास पर अतिक्रमणकारियों का सड़क के किनारे कब्जा है। इसको लेकर आए दिन जाम लगता है और जाम लगने से राहगीर परेशान होते हैं। लगातार शिकायत के बाद आज नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट के पास अतिक्रमण हटवा रही थी। इसी दौरान पटरी दुकानदारों ने विरोध कर मार्ग पर तख्त लकड़ी डालकर रोड जाम कर दिया। 

उन्नाव: यूपी के उन्नाव शहर में बड़ा चौराहा से लेकर गदन खेड़ा बाईपास पर अतिक्रमणकारियों का सड़क के किनारे कब्जा है। इसको लेकर आए दिन जाम लगता है और जाम लगने से राहगीर परेशान होते हैं। लगातार शिकायत के बाद आज नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट के पास अतिक्रमण हटवा रही थी। इसी दौरान पटरी दुकानदारों ने विरोध कर मार्ग पर तख्त लकड़ी डालकर रोड जाम कर दिया। घंटों रोड जाम होने से लोग जाम में फंसे रहे। इसी दौरान जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही। पहुंची भारी पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया है।

उन्नाव जिला अस्पताल गेट के बाहर आज दोपहर नगर पालिका उन्नाव के कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ डीएसएन मोड़ से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक अवैध अतिक्रमण को हटवा रहे थे। इसी दौरान सड़क के किनारे पटरी दुकानदारों ने इसका विरोध किया विरोध के दौरान मौजूद कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। उधर क्रेन और जेसीबी चलते ही लोगों में आक्रोश हो गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पटरी दुकानदार एकत्र हो गए और उन्नाव गदन खेड़ा बाईपास को तख्त लकड़ी डालकर जाम कर दिया। मार्ग जाम होते ही सैकड़ों की संख्या में वाहन सवार थर्सडे जिला अस्पताल को जाने वाली एंबुलेंस भी फंसी रही। मार्ग जाम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई मौके पर चौकी इंचार्ज अस्पताल संतोष राय दारोगा अबु मोहम्मद कासिम, विनय यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मार्ग को जाम कर बैठे लोगों से बातचीत का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। जाम बढ़ता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया इसी तरह जाम को खुलवाया। जाम में मुख्य रूप से 15 काटने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला