उन्नाव शहर में बड़ा चौराहा से लेकर गदन खेड़ा बाईपास पर अतिक्रमणकारियों का सड़क के किनारे कब्जा है। इसको लेकर आए दिन जाम लगता है और जाम लगने से राहगीर परेशान होते हैं। लगातार शिकायत के बाद आज नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट के पास अतिक्रमण हटवा रही थी। इसी दौरान पटरी दुकानदारों ने विरोध कर मार्ग पर तख्त लकड़ी डालकर रोड जाम कर दिया।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव शहर में बड़ा चौराहा से लेकर गदन खेड़ा बाईपास पर अतिक्रमणकारियों का सड़क के किनारे कब्जा है। इसको लेकर आए दिन जाम लगता है और जाम लगने से राहगीर परेशान होते हैं। लगातार शिकायत के बाद आज नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल गेट के पास अतिक्रमण हटवा रही थी। इसी दौरान पटरी दुकानदारों ने विरोध कर मार्ग पर तख्त लकड़ी डालकर रोड जाम कर दिया। घंटों रोड जाम होने से लोग जाम में फंसे रहे। इसी दौरान जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही। पहुंची भारी पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया है।
उन्नाव जिला अस्पताल गेट के बाहर आज दोपहर नगर पालिका उन्नाव के कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ डीएसएन मोड़ से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक अवैध अतिक्रमण को हटवा रहे थे। इसी दौरान सड़क के किनारे पटरी दुकानदारों ने इसका विरोध किया विरोध के दौरान मौजूद कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। उधर क्रेन और जेसीबी चलते ही लोगों में आक्रोश हो गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पटरी दुकानदार एकत्र हो गए और उन्नाव गदन खेड़ा बाईपास को तख्त लकड़ी डालकर जाम कर दिया। मार्ग जाम होते ही सैकड़ों की संख्या में वाहन सवार थर्सडे जिला अस्पताल को जाने वाली एंबुलेंस भी फंसी रही। मार्ग जाम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई मौके पर चौकी इंचार्ज अस्पताल संतोष राय दारोगा अबु मोहम्मद कासिम, विनय यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मार्ग को जाम कर बैठे लोगों से बातचीत का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। जाम बढ़ता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया इसी तरह जाम को खुलवाया। जाम में मुख्य रूप से 15 काटने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।