वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दे की ये गैंग मुज़फ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ऐसे नौजवानों को अपना निशाना बनाते थे।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दे की ये गैंग मुज़फ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ऐसे नौजवानों को अपना निशाना बनाते थे। जो पढाई के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करते थे। सोमवार को पुलिस टीम ने इस गैंग के चार सदस्य मौहम्मद राशिद, रोहित, लक्की पांडेय और अंकित वर्मा को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ युवको ने शिकायत की थी की नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगो ने उन सभी से 20 से 25 लाख रुपयों की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।