काशी के घाटों को पॉलिथीन मुक्त बनाने में जुटा 'नमामि गंगे', अभियान चलाकर श्रद्धालुओं से की खास अपील

काशी और उसकी आत्मा गंगा को पॉलीथिन मुक्त करने को लेकर दशाश्वमेध, अहिल्याबाई, प्रयाग, राजेन्द्र प्रसाद एवं मानमंदिर घाट पर नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के सदस्यों ने जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं पूजन वस्तुओं के दुकानदारों को कपड़े का झोला देकर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया । 

वाराणसी: काशी और उसकी आत्मा गंगा को पॉलीथिन मुक्त करने को लेकर दशाश्वमेध, अहिल्याबाई, प्रयाग, राजेन्द्र प्रसाद एवं मानमंदिर घाट पर नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के सदस्यों ने जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं पूजन वस्तुओं के दुकानदारों को कपड़े का झोला देकर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया । उन्हें पॉलीथिन इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प भी दिलाया । 'बंद करो पॉलीथिन, काशी को बनाओ सुंदर और क्लीन ' - ' पॉलिथिन रोकेंगे काशी को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाएंगे' जैसे नारों से गंगा तट गूंज उठा । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पॉलीथिन के केमिकल पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। जो इंसान , जानवरों , पौधों और सभी जीवित चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं । बताया कि पॉलीथिन को गंगा जल में घुलने के लिए 100 वर्ष लग जाते हैं । शहर में नाली व सीवर जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण पॉलिथीन है । पूरी काशी को एकजुट होकर इस मुहिम में जुटना होगा और हर एक व्यक्ति अपने आसपास के 10 लोगों से भी पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करे तो रोजमर्रा इस्तेमाल में होने वाले पॉलिथीन से बढ़ते खतरे से लोगों को बचाया जा सकता है । पॉलिथीन का प्रयोग अब पूर्णतया बंद होना चाहिए । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, बीना गुप्ता, हनुमान साहनी, अजय साहनी, मिट्ठू पांडेय, सुमन सिंह आदि उपस्थित रहे ।

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video