भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष सय्यद शान अली के नेत्रत्व में सम्भल में आरएसएस के पथ संचलन यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। तथा भारत माता जय के नारे आरएसएस ज़िन्दाबाद के मुस्लिम समाज अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जम कर नारे लगाये। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की और स्वागत करने वालों में मुस्लिम समाज की सेकड़ों महिलाओं ने भी साथ मे पुष्प वर्षा की।
संभल: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष सय्यद शान अली के नेत्रत्व में सम्भल में आरएसएस के पथ संचलन यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। तथा भारत माता जय के नारे आरएसएस ज़िन्दाबाद के मुस्लिम समाज अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जम कर नारे लगाये। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की और स्वागत करने वालों में मुस्लिम समाज की सेकड़ों महिलाओं ने भी साथ मे पुष्प वर्षा की। जिसमें सय्यद शान अली निरवर्तमान ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल गुलज़ार अंसारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष नगर सम्भल खुर्शीदा बेगम पूर्व जिला मंत्री परवीन जहाँ हाजी असलम हाजी अंसार खान तनवीर खान इमराना जहाँ नुसरत जहाँ सकीना परवीन नोशीन जहाँ नसरीन फातिमा रईसा बेगम अज़मत जहाँ नोरी परबीन दरक्षा परवीन शहजादी परवीन शहनाज़ परवीन सादिक़ अली मुन्ना खान शारिक अली मुर्शिद उस्मानी अब्दुल हाकिम इस्तीफा खान सलमान खान फारूक अली इमरान खान सलीम खान मोहम्मद सलमान आदि सेकड़ों की संख्या में स्वागत किया।
12 स्थानों पर ध्वज पूजन के बाद पथ संचलन
बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर के साथ-साथ सहारनपुर में भी हिंदू नव वर्ष 2079 के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जिले में 12 जगहों पर एकत्रित होकर स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कतार में होकर पथ संचलन में शामिल रहे। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महावीर नगर,भगवती कॉलोनी, पार्क केशव नगर, नुमाइश कैंप, पानी की टंकी वाले पार्क, संत रविदास नगर, गोविंद विहार, जनता रोड, कॉलोनी चिल्काना रोड, भूतेश्वर नगर, श्याम नगर, शकला पुरी रोड, श्याम नगर रोड के पास शिवाजी नगर में संचलन का आयोजन हुआ।
मार्ग में अनेक स्थानों पर लोगों ने की पुष्प वर्षा
तो वहीं दूसरी ओर शहर के ही गीता मंदिर, बेरी बाग, सु्भाष नगर, सुदर्शन नगर, संघ कार्यालय देहरादून चौक, विश्वकर्मा नगर, हिम्मतनगर काशीराम कॉलोनी, रेलवे क्लब माल गोदाम, पार्क माधव नगर इत्यादि स्थानों पर स्वयंसेवक एकत्रित हुए। यहां भारत माता और संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। इसके बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में 12 स्थानों के विभिन्न क्षेत्रों से पथ संचलन निकाला। आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख जगदानंद शर्मा ने बताया कि 12 स्थानों से निकाले गए पथ संचलन में हजारों स्वयंसेवक शामिल रहे। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में शामिल रहे स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।