राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ओपी राजभर के बीजेपी वापसी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है। उन्होंने कहा कि राजभर आगे चाहते हैं तो साथ कोई बड़ी बात नहीं है।
यूपी के उन्नाव में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह का एक वर्ष का कार्यकाल पूरे होने सौगात दी है। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास की योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं राज्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ओपी राजभर के बीजेपी वापसी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है। उन्होंने कहा कि राजभर आगे चाहते हैं तो साथ कोई बड़ी बात नहीं है। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, किसी को अलग नहीं करना चाहते। राज्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा की राजभर को बीजेपी ने अलग नहीं किया, वो खुद गए थे ।
आपको बता दें की उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के एक साल का कार्यकाल पूरे होने के मौके पर राज्यमंत्री ने 3.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया । जनता को विकास की परियोजनाओं को समर्पित कर जिला पंचायत अध्यक्ष को समग्र विकास के लिए प्रेरित किया । जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया और विकास की प्रतिबद्धता दोहराई । वहीं मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ओपी राजभर की बीजेपी वापसी के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूल मंत्र है, भाजपा का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता अपनी जबान पर रखता है । सबका साथ, सबका विकास , सब का प्रयास उसके भीतर ही आपकी बात आ जाती है । अगर वह ( राजभर ) चाहते हैं , साथ चाहते हैं हो सकता है । साथ में हो कोई बड़ी बात नहीं है । सबका साथ लेकर चलना चाहते हैं । हम किसी को अलग नहीं करना चाहते । ओपी राजभर को भारतीय जनता पार्टी ने अलग नहीं किया है। राज्यमंत्री ने नरमी बरतते हुए कहा कि ओपी राजभर भारतीय जनता पार्टी से खुद गए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने इनको निकाला है क्या उनकी इच्छा है । यह सवाल उनसे बनता है ।