यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर ओपी राजभर का तंज, बोले- 'नुपुर शर्मा को जेल भेजा होता तो ऐसी नौबत नहीं आती'

यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर ओपी राजभर का तंज, बोले- 'नुपुर शर्मा को जेल भेजा होता तो ऐसी नौबत नहीं आती'

Published : Jun 12, 2022, 11:30 AM IST

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के प्रवक्ता घटिया बयानबाजी करते है उन पर कार्यवाही करना चाहिए। प्रदेश व देश के मुसलमान नूपुर शर्मा पर कार्यवाही चाहते है। भाजपा ने अगर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्यवाही कर दी होती तो कोई दंगा और पत्थरबाजी नहीं होती।

हरदोई: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के प्रवक्ता घटिया बयानबाजी करते है उन पर कार्यवाही करना चाहिए। प्रदेश व देश के मुसलमान नूपुर शर्मा पर कार्यवाही चाहते है। भाजपा ने अगर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्यवाही कर दी होती तो कोई दंगा और पत्थरबाजी नहीं होती। पैगंबर पर गलत टिप्पणी करने वाले नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया होता, तो कोई ऐसी घटना नहीं होती, क्यूंकि उनकी मांग है कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।

ओपी राजभर ने कहा कि जिसनेे भी कानून हाथ में लिया है। उस पर संविधान के हिसाब से पुलिस कार्यवाही करेगी। हमारा मानना है कि किसी निर्दोष पर कोई कार्यवाही न की जाये। और जो इस मामले में दोषी हो उन्हें जेल भेजा जाये। तथा नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल पर भी कानून के हिसाब से कार्यवाही कर जेल भेजा जाना चाहिए। लेकिन भाजपा अपने प्रवक्ताओं को बचाने की कोशिश कर रही है।

राजभर ने कहा कि एसी में बैठने वाले समाप्त हो जाते है। फिर चाहे बसपा, सुभासपा या सपा, कांग्रेस कोई भी दल उनका पतन तय है। मायावती एसी में बैठकर एक सीट पर सिमट गई है। इसलिए सड़क पर आकर विपक्ष को मजबूती के साथ गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़ो की आवाज उठाना चाहिए। राजभर ने कहा कि हम सपा गठबंधन से नाराज नहीं है, हमारा गठबंधन मज़बूत है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा के तीन व एमएलसी के चार टिकट पर अपने प्रत्याशी लड़ाए है। इसमें किसी भी दल को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हम अपना फैसला लेते है, अखिलेश यादव अपना फैसला लेने के लिए सक्षम है। उनकी पार्टी में खुद इतने लोग है, वह खुद टिकट न मिलने से नाराज होंगे। उन्होंने सभी को देखकर यह फैसला लिया होगा, जिसका सभी गठबंधन के दलों को सम्मान करना चाहिए।

07:31कोडीन भैया का चौकाने वाला सच! अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा
04:58Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
02:48VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...
02:48BHU में भयानक बवाल के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन, अब बच नहीं पाएंगे उपद्रवी!
04:10“मौलाना महमूद मदनी देश के गद्दार...” Mahmood Madani के ‘Jihad’ वाले बयान पर भड़के Maulana Razvi
10:47“वह दबाव में थे” SIR पर BLO की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने Election Commission पर साधा निशाना
03:20Ayodhya में ध्वजारोहण के बाद Mandir में लगी रामभक्तों की भीड़, PM Modi का कर रहे धन्यवाद
05:23Ram Mandir Flag Hoisting: दिव्य अयोध्या में PM Modi का भव्य रोड शो, जमकर बरसे फूल
03:39कौन हैं Noor Alam और Ram lalla से क्या है कनेक्शन? ध्वजारोहण समारोह का मिला Invitation
02:58Ram Mandir ध्वजारोहण से पहले दिव्य-भव्य दिखी रामनगरी Ayodhya, जगमग दिखी हर गली और चौराहा