नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है । बागपत के बड़ौत तहसील में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन भी सौंपा है।
बागपत: नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है । बागपत के बड़ौत तहसील में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन भी सौंपा है।
दरअसल, आज शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ौत तहसील के परिसर में एकत्रित हुए थे । जहां कार्यकर्ताओं ने यहां बड़ौत नगर में खुल रही मीट और अंडे की दुकानों के विरोध में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में पूरा माहौल ही भक्तिमय रहता है। वहीं दूसरी ओर शहर में खुलेआम दर्जनों मीट कटान, बिक्री की दुकानें खुली हुई हैं। इन दुकानों से शहर का माहौल भी दूषित हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने ठेले एवं खोमचे पर बेचे जा रहे मांस और इससे संबंधित खाद पदार्थों को बंद करने, मंदिरों के आसपास निरंतर साफ - सफाई की व्यवस्था की मांग की है । इस सम्बंध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा है । साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो मिट की दुकान बंद कराये जाने के विरोध में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।