वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में देखने को मिला। जहां बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को देख रहे थे। वहीं हर बच्चे ने पीएम मोदी के व्याख्यान को बड़े ही ध्यान से सुना और खुशी जाहिर की।
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में देखने को मिला। जहां बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को देख रहे थे। वहीं हर बच्चे ने पीएम मोदी के व्याख्यान को बड़े ही ध्यान से सुना और खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स से पूछा- आप लोगों को टेंशन है या फिर पैरेंट्स को? पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी बात रह गई। पर इस बार कोशिश रहेगी कि जो सवाल रह जाएंगे, उन्हें बाद में कई माध्यमों से नमो ऐप पर रखेंगे। उसमें भी नया प्रयोग करते हुए एक साइट बनाई गई है।