भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में मोर का हुआ शिकार, राष्ट्रीय पक्षी की गोली मारकर की गई हत्या

 मथुरा के थाना गोवर्धन के गांव मुड़सेरस में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। जंगल में गोली लगने से मृत अवस्था में मिले मोर को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस और वन विभाग के अफसर मामले की जांच में जुट गए हैं।

मथुरा: यूपी के मथुरा के थाना गोवर्धन के गांव मुड़सेरस में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। जंगल में गोली लगने से मृत अवस्था में मिले मोर को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस और वन विभाग के अफसर मामले की जांच में जुट गए हैं।

बता दें कि सोमवार की देर शाम गोवर्धन इलाके के गांव मुड़सेरस के जंगल में लहचोरा के पास नाले के समीप खून से लथपथ मोर मृत अवस्था में मिला था। मुड़सेरस के ग्राम प्रधान ने घटनाक्रम की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार, वन दारोगा आशीष कुमार, वन रक्षक राधेश्याम टीम के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने मृत मोर को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि वन विभाग ने थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी का कहना है मुड़सेरस के जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय पक्षी को गोली मारने की सूचना ग्राम प्रधान ने थाने में दी थी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मोर का शिकार करने के उद्देश्य से गोली मारना प्रतीत हो रहा है। मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज