काशी में BJP विधायक के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, मतदाताओं ने प्रत्याशी को वोट न करने का लगाया पोस्टर

काशी में BJP विधायक के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, मतदाताओं ने प्रत्याशी को वोट न करने का लगाया पोस्टर

Published : Feb 26, 2022, 03:28 PM IST

यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सातवें चरण में मतदान होना है। मतदान से पहले मतदाताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। सड़क,पानी,सीवर और सफाई के मुद्दे को लेकर दक्षिणी विधानसभा के नवाबगंज वार्ड के कैवल्य धाम इलाके के मतदाताओं का गुस्सा स्थानीय बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी पर फूट पड़ा। विधायक से नाराज लोगों ने इलाके में अपनी समस्याओं के पोस्टर लगाए और इस चुनाव में वोट के बहिष्कार का ऐलान किया।

यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सातवें चरण में मतदान होना है। मतदान से पहले मतदाताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। सड़क,पानी,सीवर और सफाई के मुद्दे को लेकर दक्षिणी विधानसभा के नवाबगंज वार्ड के कैवल्य धाम इलाके के मतदाताओं का गुस्सा स्थानीय बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी पर फूट पड़ा। विधायक से नाराज लोगों ने इलाके में अपनी समस्याओं के पोस्टर लगाए और इस चुनाव में वोट के बहिष्कार का ऐलान किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में विकास का काम तेजी से हुआ है। लकिन विधायक जी का ध्यान कभी भी इस इलाके पर नहीं गया। सड़कें,पेयजल और सीवर की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक से कई बार शिकायत की, अफसरों के यहां भी इन शिकायतों को पहुंचाया। लेकिन बावजूद इसके आज तक इलाके में समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पूरा मोहल्ला सड़क, सीवर, पानी और गंदगी की समस्या से परेशान है।

हर घर पर लगे पोस्टर
इलाके की इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए हैं। इन पोस्टरों पर इलाके की समस्या को बताया गया है, इसके साथ ही लोगो ने इस चुनाव में वोट नहीं करने की बातें भी लिखी हैं। स्थानीय निवासी शिव कुमार ने बताया कि जब हमारा प्रतिनिधि और अफसर हमारी समस्याओं को सुन ही नहीं रहे हैं तो ऐसे में उन्हें वोट देना ही बेकार है.ऐसी ही नराजगी इलाके के दूसरे लोगों की भी है।

स्थानीय निवासी नीता ने बताया कि हम लोग पानी ,सीवर का टैक्स भरते हैं लेकिन फिर भी हम लोगों को इन बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हम लोग ने वोट नहीं करने का फैसला किया है। जब सारे काम स्थानीय लोगों को ही करने हैं तो फिर वोट करने का क्या मतलब है? अब देखने की बात होगी कि इन स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे और कब होता है?
 

07:31कोडीन भैया का चौकाने वाला सच! अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा
04:58Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
02:48VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...
02:48BHU में भयानक बवाल के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन, अब बच नहीं पाएंगे उपद्रवी!
04:10“मौलाना महमूद मदनी देश के गद्दार...” Mahmood Madani के ‘Jihad’ वाले बयान पर भड़के Maulana Razvi
10:47“वह दबाव में थे” SIR पर BLO की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने Election Commission पर साधा निशाना
03:20Ayodhya में ध्वजारोहण के बाद Mandir में लगी रामभक्तों की भीड़, PM Modi का कर रहे धन्यवाद
05:23Ram Mandir Flag Hoisting: दिव्य अयोध्या में PM Modi का भव्य रोड शो, जमकर बरसे फूल
03:39कौन हैं Noor Alam और Ram lalla से क्या है कनेक्शन? ध्वजारोहण समारोह का मिला Invitation
02:58Ram Mandir ध्वजारोहण से पहले दिव्य-भव्य दिखी रामनगरी Ayodhya, जगमग दिखी हर गली और चौराहा
Read more