दो समुदायों में दिखी प्रेम और सौहार्द की तस्वीर, ईद के मौके पर हिंदुओं ने मुस्लिमों को गले मिलकर दी बधाई

उन्नाव में ईद पर्व पर अराजक तत्व किसी भी तरीके की गड़बड़ी न कर सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम व एसपी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर रखी गई हैं । शहर की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज अदा कराकर , तकरीर पढ़कर देश की अमन-चैन की दुआ मांगी । 

उन्नाव: जहां ईद उल फितर का पर्व बड़े ही उल्लास से मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर की जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह मस्जिद के बाहर हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने का संकल्प दोहराया। 

उन्नाव में ईद पर्व पर अराजक तत्व किसी भी तरीके की गड़बड़ी न कर सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम व एसपी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर रखी गई हैं । शहर की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज अदा कराकर , तकरीर पढ़कर देश की अमन-चैन की दुआ मांगी । शहर काजी ने लोगों को लिए दुआएं भी  की। कहा कि आफत, बला, हर मुसीबत से भारत को बचाए मालिक। सभी को हर परेशानी से दूर रखें। इस देश में रहने वालों की सब की हिफाजत फरमाए। बता दें कि कोविड -19 संक्रमण के चलते 2 साल ईद का जश्न फीका रहा। इस बार संक्रमण का दायरा कम होने से ईद का जश्न लोग अपनों के साथ बेहिचक मना रहे हैं। लोग घरों में दावत कर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । ईदगाह मस्जिद के बाहर कैंप लगाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर बधाई दी। प्रशासनिक कैंप में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह मौजूद रहे। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video