7 फरवरी 2022: वर्चुअल संबोधन में PM मोदी ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कही बड़ी बात, जानिए यूपी की खास खबरें

7 फरवरी 2022: वर्चुअल संबोधन में PM मोदी ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कही बड़ी बात, जानिए यूपी की खास खबरें

Published : Feb 07, 2022, 06:02 PM IST

यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इसी के साथ बिजनौर में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने डबल तरीके से आपको सुविधाएं दी हैं। आइए, जानते हैं  UP चुनाव से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इसी के साथ बिजनौर में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने डबल तरीके से आपको सुविधाएं दी हैं। आइए, जानते हैं  UP चुनाव से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

1- यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी हुए सपा पर हमलावर 
यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबियों में ठहरा था। वह सिर्फ अपनी, करीबियों की और तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। यही प्यास गरीबों को घर देने नहीं देती थी और गरीब का राशन चट कर जाती थी।

2- पीएम मोदी ने बिचौलियों को खत्म कर सीधे लाभ पहुंचाने का किया वादा 
विपक्ष पर हमलावर होने के साथ ही पीएम ने सीधे लाभ पहुंचाने का वादा किया। वर्चुअल रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की आर्थिक मदद हो या किसान भाइयों की फसल का बीमा हो, हमारी सरकार ने ये सब बैंक खातों में सीधा उपलब्ध कराया है, कोई बिचौलिया नहीं है।

3- सीएम योगी ने कहा पहले पश्चिमी यूपी की नियति बन चुका था कर्फ्यू, दंगा और पलायन 
बिजनौर में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने डबल तरीके से आपको सुविधाएं दी हैं। 5 साल पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या हुआ करती थी, कर्फ्यू, पलायन और दंगा यहां कि नियति बन चुकी थी। हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला फर्फ्यू लगता था। यूपी में कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता था। बीते 5 साल में भाजपा सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ।

4- अखिलेश यादव ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'दिव्यांग पर दबाव डालकर भाजपा के पक्ष में करवाया वोट'
यूपी चुनाव से पहले पोस्टल बैलट से डलवाए जा रहे वोट में धांधली का आरोप लगा। अखिलेश यादव ने वीडियो को रिट्वीट कर लिखा कि, वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है। चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे। सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें।

5- यूपी चुनाव से पहले शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी 
यूपी चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख और जसवंतनगर से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। शिवपाल यादव ने साफतौर पर कह दिया है कि यदि कार्यकर्ता गरीब, वंचित, दुकानदार को धमकाने या गुंडागर्दी करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। 

6- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जिन्हें मंदिर जाना लगता था सांप्रदायिक वह अप टेक रहें मत्था
यूपी चुनाव के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 2022विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनते ही विपक्षी नेताओं को भी भारत माता की जय,वंदेमातरम्,जय श्रीराम का उद्घोष करते देखेंगे,2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले जिन नेताओं को मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था वही अब मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे हैं। 

7- मेरठ पहुंचे जयंत चौधरी, मनीषा अहलावत के लिए की वोट अपील 
मेरठ पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मेरठ कैंट विधानसभा में जनसभा की। उन्होंने प्रत्याशी मनीषा अहलावत के लिए वोट करने की अपील की। जयंत चौधरी ने कहा मनीषा अहलावत हिम्मत वाली महिला हैं, पीछे नही हटेंगी।

8- यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 28 उम्मीदवारों की लिस्ट 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 10 महिलाओं का नाम भी शामिल किया गया है। पार्टी ने अमेठी से आशीष शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कुंडा से योगेश यादव को टिकट दिया गया है। 

9- भाजपा ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, दयाशंकर को मिला टिकट 
यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं। अमेठी से संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी और वाराणसी दक्षिण से रवींद्र जायसवाल को टिकट मिला है। बीजेपी ने बलिया नगर विधानसभा सीट से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। दयाशंकर सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के पति हैं। पार्टी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है।

10-अपना दल यूपी चुनाव प्रत्याशी हैदर अली हमजा मियां की गाड़ी सीज,समर्थकों ने मजिस्ट्रेट से अभद्रता की
रामपुर गंज कोतवाली क्षेत्र में उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट द्वारा भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी नवाबजादा हैदर अली खां हमजा मियां की गाड़ी रोककर जांच की। इस दौरान गाड़ी में प्रचार सामग्री भी बरामद हुई। जब मजिस्ट्रेट ने गाड़ी रोककर कार्रवाई की तो समर्थकों ने अभद्रता की। इस मामले को लेकर मजिस्ट्रेट द्वारा गंज कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। वहीं गाड़ी को सीज कर दिया गया।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
Read more