शामली जनपद में फरियाद लेकर पहुंचे छात्रों के साथ गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां कोतवाल ने छात्रों के साथ गाली गलौज की। यह वाकया उस दौरान सामने आया जब स्कूल के छात्र अपनी बुलेट को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंचे। अपनी फरियाद लेकर पहुंचना उन्हें भारी पड़ गया। सदर कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने छात्रों के साथ गाली गलौज की। इस दौरान शामली की सदर कोतवाली में जमकर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। अब देखना होगा की थाने आने वाले पीड़ितों से अच्छे व्यवहार का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं?
आपको बता दें कि पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जब कोतवाली में पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ ऐसा सलूक पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया है। एक बार फिर से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जिसके बाद मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो को साझा कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग हो रही है।