ससुराल में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस, कहासुनी के बाद दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर कर दिया हमला

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची PRV पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की गई । कहासुनी से बात इतना बढ़ गई कि समझौता के दौरान महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाने के साथ ही लोहे की सरिया से वार कर दिया, जिसमें सिपाही के कान व सिर में चोट आ गई । 

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची PRV पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की गई । कहासुनी से बात इतना बढ़ गई कि समझौता के दौरान महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाने के साथ ही लोहे की सरिया से वार कर दिया, जिसमें सिपाही के कान व सिर में चोट आ गई । सिपाही का मेडिकल कराकर एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा , SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है । 

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीपुरवा गांव के रहने वाले गोविंद के साथ बिठूर के रहने वाले राजकुमार ने बेटी की शादी की, ससुरालीजन लगातार बहु के साथ मारपीट की । बेटी से लगातार मारपीट की सूचना पर राजकुमार बुधवार को बेटी को लेने देवीपुरवा गांव पहुंचे । राजकुमार का आरोप है कि बेटी के ससुराल जनों ने बेटी के साथ ही उसके साथ मारपीट की । जिसके बाद राजकुमार ने 112 पर कॉल की 112 की सूचना पर सफीपुर कोतवाली की पीआरवी संख्या 2944 मौके पर पहुंची । पीआरवी में तैनात चालक सुखबीर सिंह व कांस्टेबल अखिलेश कुमार कुमार ने दोनों पक्षों को सामने बिठा कर समझौता कराने का प्रयास किया । इस दौरान गोविंद व उसके परिजन गाली गलौज व मारपीट पर अमादा रहे। पुलिस कर्मियों के समझाने पर भी ससुराल के लोग नहीं माने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी । इस दौरान PRV पुलिस टीम पर हमला कर दिया । हमले में PRV चालक सुखबीर सिंह व कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार को दौड़ाकर लोहे की सरिया से सिर पर वार कर घायल कर दिया । सिपाही अखिलेश कुमार की तहरीर पर सिपाही का मेडिकल कराकर एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा , SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है । ASP ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला किया गया है । मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है । 
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें