लापता हुई 9 वर्षीय मासूम को खोज नहीं पा रही पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्केट बंद कराकर किया प्रदर्शन

लापता हुई 9 वर्षीय मासूम को खोज नहीं पा रही पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्केट बंद कराकर किया प्रदर्शन

Published : Apr 17, 2022, 06:00 PM IST

थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग में गायब हुए 9 वर्षीय बच्चे का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर बाजार बंद कर अडींग चौकी का घेराव किया। चौकी का घेराव करने पहुंचे महिला पुरुषों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिलखते हुए स्वजनों ने पुलिस को आपबीती सुनाई।

मथुरा: थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग में गायब हुए 9 वर्षीय बच्चे का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर बाजार बंद कर अडींग चौकी का घेराव किया। चौकी का घेराव करने पहुंचे महिला पुरुषों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिलखते हुए स्वजनों ने पुलिस को आपबीती सुनाई। सीओ ने सर्विलांस और अन्य टीम लगाने की बात कही, चाइल्ड हेल्प लाइन और ट्रेक मिसिंग चाइल्ड को भी सूचना देकर डिटेल लोड कर दी है।

दरअसल 14 अप्रैल को आंबेडकर शोभा यात्रा निकलते समय 9 वर्षीय नितिन पुत्र वेद प्रकाश लापता हो गया। बच्चे की बरामदगी को लेकर रविवार को अडींग के व्यापारियों ने बाजार बंद कर स्वजनों के साथ अडींग चौकी घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लापता बच्चे के पिता वेद प्रकाश का आरोप है कि पुलिस ने बच्चे को खोजने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। आरोप है कि बच्चे को खोजने के लिए कोई टीम गठित नहीं की। सुबह से ही ग्रामीण लापता बच्चे के स्वजनों के साथ धरना पर बैठ गए। थाना प्रभारी जितेंन्द्र कुमार द्विवेदी और चौकी प्रभारी अमित कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण एसएसपी को बुलाने पर अड़ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी छुट्टी पर हैं। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रयासों की जानकारी मांगी। सूचना पर पहुंचे सीओ गौरव त्रिपाठी ने लोगों को आश्वस्त किया कि चाइल्ड हेल्प लाइन और ट्रेक मिसिंग चाइल्ड को भी सूचना देकर डिटेल लोड कर दी गई है। एसओजी सहित पुलिस की अन्य टीमें लगा दी गई हैं। 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

एसपी ग्रामीण श्रीशचंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धन और अडिंग कस्बे से 2 बच्चे गायब हुए हैं पुलिस की टीमें गठित कर एक्टिव कर दी गई हैं। जल्द ही दोनों बच्चों को खोज लिया जाएगा।
 

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला