गोंडा में एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सामूहिक दुष्कर्म के दूसरे फरार 25 हजार के इनामी आरोपी रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। गोंडा- लखनऊ राज्यमार्ग पर चौपाल सागर के पास एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस से आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई है।
गोंडा : एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सामूहिक दुष्कर्म के दूसरे फरार 25 हजार के इनामी आरोपी रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। गोंडा- लखनऊ राज्यमार्ग पर चौपाल सागर के पास एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस से आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 25 हजार के इनामी फरार आरोपी रिजवान पुत्र बिलाई को गिरफ्तार किया है। सूचना पर फरार 25 हजार के इनामी आरोपी रिजवान को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को गिरफ्तार करके जिला अस्पताल लाया गया। बीते दिनों मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी रिजवान ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था उसके बाद नगर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। घटना के 10 घंटे के अंदर सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी राजा पुत्र जाने को एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उसके बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम में लगी थी। कल बुलडोजर लेकर के नगर कोतवाली पुलिस आरोपियों के घर पहुंची थी और चेतावनी देते हुए कहा था कि अपने आप को पुलिस के हवाले कर दें अन्यथा संपत्ति जप्त की जाएगी और मदद करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। जिसके कुछ घंटों बाद ही आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 25000 के इनामी आरोपी रिजवान को गिरफ्तार किया गया है।