डिजिटल कसीनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और SOG टीम, जुआ खेल रहीं विदेशी लड़कियों के साथ 43 लोग हुए गिरफ्तार

मेरठ में SOG की टीम ने होटल में डिजिटल कसीनो पकड़ा है। SOG की टीम को परतापुर के ओक ट्री होटल में डिजिटल कसीनो चलने की सूचना मिली थी। टीम ने होटल में छापा मारा, तो वहां अवैध तरीके से डिजिटल कसीनो चलता मिला। वहां काफी संख्या में युवक-युवतियां जुआ खेलते मिले। टीम ने 43 से युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है। 

मेरठ में SOG की टीम ने होटल में डिजिटल कसीनो पकड़ा है। SOG की टीम को परतापुर के ओक ट्री होटल में डिजिटल कसीनो चलने की सूचना मिली थी। टीम ने होटल में छापा मारा, तो वहां अवैध तरीके से डिजिटल कसीनो चलता मिला। वहां काफी संख्या में युवक-युवतियां जुआ खेलते मिले। टीम ने 43 से युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 7.58 लाख की नगदी, 12 लक्ज़री गाड़ियां ,14 जोड़ी ताश की गड्डियां, कॉइंस आदि बरामद की हैं। पकड़ी गई ययुवतियां नेपाल ,गोवा और चंडीगढ़ की है। ये सभी युवतियां यहां डांसर और शराब आदि सर्व करने के लिए रखी गई थी। एसपी क्राइम अनित कुमार ने पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। 

बता दें कि ओक ट्री होटल परतापुर थाने के अंतर्गत आता है। एएसपी ने बिना थाना पुलिस को सूचना दिए SOG टीम के साथ होटल में छापेमारी कर दी। ASP विवेक यादव और SOG की टीम ने होटल में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि इस होटल की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी, लेकिन टीम मौके के इंतजार में थी। पुलिस को शनिवार रात 12 बजे छापेमारी के दौरान कसीनो में लड़के-लड़कियां जुआ खेलते मिले। टीम इन सभी लोगों को पकड़ लिया। होटल ओक ट्री में लंबे समय से अवैध कसीनो चल रहा था। पकड़े गए युवक अमीर घरानों से ताल्लुक रखते हैं अहम बात ये है कि ये सभी दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड आसपास आस-पास के राज्यो से हैं। जुआरी यहां आते थे। इन लोगों के मनोरंजन के लिए बाहर से लड़कियां और डांसर भी बुलाई जाती थीं। छापा मारने पहुंची टीम कसीनो से उन डांसर्स को भी गिरफ्तार कर परतापुर थाने ले गई है।

कसीनो से टीम को ताश की गडि्डयां, लग्जरी गाड़ियां, कैश, शराब की बोतलें, फ्लेवर्ड हुक्का, क्वाइंस, मोबाइल मिले हैं। पुलिस होटल मालिक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि होटल को अवी चौधरी और नितिन नामक दो युवकों ने किराए पर लिया था। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी जोकि कपिल ,पीयूष व अरविंद हैं वो मुख्य रूप से इस गोरखधंधे में शामिल थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video