उन्नाव में दलित युवती की पूर्व स्व. मंत्री के बेटे ने हत्या कर दी थी। मामले में परिजनों ने सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई पुलिस अब तक 6 लोगों को जेल भेज चुकी है परिजनों का आरोप है कि अभी उनकी सुनवाई अन्य मांगों पर डीएम एसपी नहीं कर रहे हैं।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में दलित युवती की पूर्व स्व. मंत्री के बेटे ने हत्या कर दी थी। मामले में परिजनों ने सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई पुलिस अब तक 6 लोगों को जेल भेज चुकी है परिजनों का आरोप है कि अभी उनकी सुनवाई अन्य मांगों पर डीएम एसपी नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर आज वह मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे तो उन्हें पुलिस ने बंधक बना लिया है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली एक दलित युवती की पूर्व मंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह ने हत्या करके शव को अपने ही आश्रम में दफन कर दिया था। 2 महीने बाद बड़े दबाव के चलते पुलिस ने खोजबीन कर दलित युवती के शव को बाहर निकलवाया था मामले में परिजनों ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम भी कराया था। परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस अब तक 6 लोगों को जेल भेज चुकी है जिसमें पूर्व स्वर्गीय मंत्री फ़तेह बहादुर के बेटे राजोल सिंह और अशोक सिंह भी शामिल हैं। पिता मनोज का आरोप है कि उनकी अन्य मांगों पर ना तो डीएम सुन रहे हैं ना ही एसपी। आज वह सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ जा रहे थे इसी दौरान उन्नाव की पुलिस ने उन्हें घर से बंधक बना लिया और क्राइम ब्रांच के ऑफिस में बैठाया है। अब पीड़ित परिवार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुहार लगा रहा है और पुलिस द्वारा बनाए गए बंधक की बात बता रहा है। क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है।