वीडियो डेस्क। भारत में जिस तरह से कोरोना तबाही मचाने को आतुर है वहीं प्रशासन के कड़े इंतजाम के बाद भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं लोगों से परेशान होकर यूपी मुजफ्फर पुलिस
वीडियो डेस्क। भारत में जिस तरह से कोरोना तबाही मचाने को आतुर है वहीं प्रशासन के कड़े इंतजाम के बाद भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं लोगों से परेशान होकर यूपी मुजफ्फर पुलिस ने लोगों को समझाने का एक नया रास्ता निकाला है। अगर अब कोई घर से बाहर निकला तो पुलिस डंडे नहीं बरसाएग बल्लि वीडियो बना कर घर सीधे FIR दर्ज करेगी। जो सीधे आपके घर पहुंचेगी। इसलिए पुलिस के इस प्रकोप से बचना है तो अभी भी संभल जाइए। इस देश को बचाने में जैसे प्रशासने लगा हुआ वैसे ही आप देश को बचाने में भागीदार बनें।