कानपुर में शुरू हुए बोट क्लब को लेकर छिड़ी राजनीति, सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा बैराज पर खड़े होकर बांटी मिठाई

कानपुर शहर में वोट क्लब प्रारंभ होने को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए गंगा बैराज नवाबगंज पर मिठाई बाटी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। समाजवादी पार्टी के नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यह वोट क्लब किया की योजना पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है।
 

कानपुर शहर में वोट क्लब प्रारंभ होने को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए गंगा बैराज नवाबगंज पर मिठाई बाटी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। 
समाजवादी पार्टी के नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यह वोट क्लब किया की योजना पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है, उस समय यह प्रोजेक्ट 11.5 करोड रुपए का था केवल वर्तमान सरकार में इसकी निर्माण लागत 13 करोड़ रुपए हो गई है। हम सभी समाजवादी इस बोट क्लब के निर्मित होने पर खुशी व्यक्त करते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को धन्यवाद करते हैं कि उनकी ऐसी युवा सोच और कल्याणकारी योजना कानपुर नगर में प्रभावी हो पायी। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर
Read more