बच्चों का एडमिशन कराने के लिए दर-दर भटक रही गरीब महिला, सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के हरदोई में एक मां अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में एडमिशन कराने के लिए दर-दर भटक रही है। मां का आरोप है कि जब वह बच्चों को लेकर प्राथमिक विद्यालय गई तो वहां के प्रधानाचार्य ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने के बाद उसे वहां से भगा दिया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी से की है। 
 

हरदोई: पूरा मामला यूपी के हरदोई स्थित भरखनी विकास खण्ड के ग्राम चठिया का है। यहां रहने वाले हीरालाल की पत्नी पिंकी अपने बच्चों का कूड़ी प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन करवाना चाहती हैं। बच्चों की मां ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से हैं। उनका पति मजदूरी कर पालन-पोषण करता हैं। कोरोना काल में बच्चों का नाम कट गया था, अब दोबारा स्कूल खुलने के बाद वह अपनी बेटी और बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए उनका सरकारी विद्यालय में एडमिशन करवाना चाहती है। बच्चों के एडमिशन को लेकर वह कूड़ी प्राथमिक विद्यालय में दो माह से दौड़ रही है। लेकिन दाखिला नहीं हो रहा है। पिंकी का आरोप है कि इस दौरान प्रधानाचार्य ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर उसे भगा दिया। इसके बाद पिंकी अपनी फरियाद लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची। पीड़ित ने इसकी शिकायत बीएसए के अलावा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से भी की। इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खण्ड शिक्षाधिकारी से कल नाम लिखाने की बात कही है। इसके साथ ही मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video