कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा की वारदात के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की है। कानपुर पुलिस की ओर से 40 संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो इन संदिग्धों के बारे में जानता है वह पुलिस को 9454403715 पर सूचना दे सकता है।
कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा की वारदात के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की है। कानपुर पुलिस की ओर से 40 संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो इन संदिग्धों के बारे में जानता है वह पुलिस को 9454403715 पर सूचना दे सकता है।
गौरतलब है कि कानपुर हिंसा को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना से जुड़े 40 संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। लोगों से इन संदिग्धों की पहचान की अपील की गई है। संदिग्धों की पहचान करने वाले व्यक्ति का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। कहा गया कि जो भी व्यक्ति इन संदिग्धों के बारे में जानकारी रखता है वह 9454403715 पर सूचना दे सकता है।
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। भारी फोर्स की मौजूदगी और रूट मार्च से उपद्रव ग्रस्त क्षेत्रों के लोग घरों में दुबके रहे। बहुत ही कम लोगों का घर से निकलना हुआ। रविवार को अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा ही नजर आया। यतीमखाना सबसे संवेदनशील होने के चलते यहां आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई है।