कानपुर में चस्पा किए गए दंगाइयों के पोस्टर, पुलिस ने आम लोगों से की अपील, कहा- 'इनके बारें में बताएं'

कानपुर  में 3 जून को हुई हिंसा की वारदात के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की है। कानपुर पुलिस की ओर से 40 संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो इन संदिग्धों के बारे में जानता है वह पुलिस को 9454403715 पर सूचना दे सकता है। 
 

कानपुर  में 3 जून को हुई हिंसा की वारदात के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की है। कानपुर पुलिस की ओर से 40 संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो इन संदिग्धों के बारे में जानता है वह पुलिस को 9454403715 पर सूचना दे सकता है। 

गौरतलब है कि कानपुर हिंसा को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना से जुड़े 40 संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। लोगों से इन संदिग्धों की पहचान की अपील की गई है। संदिग्धों की पहचान करने वाले व्यक्ति का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। कहा गया कि जो भी व्यक्ति इन संदिग्धों के बारे में जानकारी रखता है वह 9454403715 पर सूचना दे सकता है।

कानपुर हिंसा के बाद पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। भारी फोर्स की मौजूदगी और रूट मार्च से उपद्रव ग्रस्त क्षेत्रों के लोग घरों में दुबके रहे। बहुत ही कम लोगों का घर से निकलना हुआ। रविवार को अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा ही नजर आया। यतीमखाना सबसे संवेदनशील होने के चलते यहां आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें