प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम संगठनों को आज खत्म करने के बाद शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे। चौगुर्जी स्तिथ अपने आवास पर पहुंचने पर पत्रकारों के सावालों पर उन्होंने कहा कि आप लोग अन्य मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते हैं।
इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शुक्रवार को बैठक कर पार्टी के सभी राज्य कार्य समितियों, राष्ट्रीय और राज्य कार्य प्रकोष्ठों और प्रवकतओं को भंग कर दिया है। शिवपाल यादव के इस फैसले को सियासी गलियारों में गंभीरता से लिया जा रहा है। अब शिवपाल सिंह यादव प्रदेश में कामन सिविल कोड के लिए लड़ेंगे।
जल्द ही तैयार करेंगे नया संगठन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम संगठनों को आज खत्म करने के बाद शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे। चौगुर्जी स्तिथ अपने आवास पर पहुंचने पर पत्रकारों के सावालों पर उन्होंने कहा कि आप लोग अन्य मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते हैं। तमाम संगठनों को समाप्त करने सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नया संगठन बहुत जल्दी तैयार करेंगे।
वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दफ्तर की ओर से शुक्रवार को एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें लिखा है 'माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारिणी , राष्ट्रीय और प्रादेशिक प्रकोष्ठों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सहित तमाम प्रवक्ता मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। ' सूत्रों की माने तो शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और धमेंद्र प्रधान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल अपने बेटे आदित्य यादव के साथ बीजेपी में शामिल होंगे।