बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, खनन माफियाओं की इस हरकत से थे परेशान

योगी सरकार लगातार अवैध खनन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे में कहीं पर भी अगर अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो सरकार उस पर कड़ा एक्शन लेती है। इसके बावजूद खनन माफिया स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए हैं। 

फतेहपुर: सूबे की योगी सरकार लगातार अवैध खनन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे में कहीं पर भी अगर अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो सरकार उस पर कड़ा एक्शन लेती है। इसके बावजूद खनन माफिया स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए हैं। फतेहपुर में आज बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष ने खून से लिख कर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि फतेहपुर की खागा तहसील के किशनपुर और धाता थाना क्षेत्र के तहत पडने वाली सलेमपुर और रानीपुर मोर खदानों में इन दिनों जमकर ओवरलोडिंग के साथ-साथ अवैध खनन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में जलधारा से अवैध खनन को लेकर वायरल हो रहे वीडियो का भी जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि यमुना नदी के अस्तित्व को अवैध खनन से खतरा है। एनजीटी के मानकों के साथ-साथ नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से पूरे खेल को अंजाम दिया जा रहा है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more