सावन और मानसून के बारिश के बाद कई सीजनल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी लेने आ रहे हैं ग्राहकों का कहना है कि सब्जी तो अब छप्पन भोग के प्रसाद की तरह हो गई है। थोड़ा-थोड़ा खाए इस तरह से सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं, जो थाली से पूरे गायब ही हो गए हैं।
वाराणसी: सावन और मानसून के बारिश के बाद कई सीजनल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वाराणसी में फुटकर दुकानों की बात करें, तो बोड़ा 80-100 रुपए किलो, शिमला मिर्च 100-120 रुपए, धनिया 200 रुपए, नेनुआ 60-70 रुपए और परवल 80 रुपए किलो के भाव में बिक रहे हैं। वहीं, आलू और प्याज 25-30 रुपए, टमाटर 40 रुपए, हरी मिर्च 60 रुपए, लहसुन 60 रुपए किलो के हिसाब से मार्केट में मिल रहे हैं।
सब्जी लेने आ रहे हैं ग्राहकों के चेहरों पर मायूसी दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि सब्जी तो अब छप्पन भोग के प्रसाद की तरह हो गई है। थोड़ा-थोड़ा खाए इस तरह से सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं, जो थाली से पूरे गायब ही हो गए हैं। कुछ सब्जियां तो लेना इतना दुर्लभ हो गया है कि उसको खाने में भी एक बार सोचना पड़ रहा है। वहीं, महिलाओं का कहना है कि घर चलाना इतना मुश्किल हो गया है चाहे वह सब्जी हो या सिलेंडर सब के सब दाम में आग लगी हुई है।