प्रियंका गांधी ने अमित शाह और PM मोदी से किया सवाल, कहा- महंगाई और छुट्टे जानवरों के आतंक पर बताएं क्या किया?

चंदौली में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सकलडीहा पहुंची। यहां सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह मुन्ना के पक्ष  में सभा का आयोजन किया गया था। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा ।वहीं समाजवादी पार्टी को भी आड़े आड़े हाथों लिया ।
 

 चंदौली में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सकलडीहा पहुंची। यहां सकलडीहा इंटर कॉलेज मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह मुन्ना के पक्ष  में सभा का आयोजन किया गया था। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा ।वहीं समाजवादी पार्टी को भी आड़े आड़े हाथों लिया ।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा.... मैं जनता से कह रही हूं आप इतने वर्षो से उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म के आधार पर वोट दे रहे हैं। इससे आपको क्या फायदा हुआ ।सिर्फ राजनीतिक दलों का नेताओं का फायदा हुआ । वही सत्ता में रहते हैं वह जान गए कि 5 साल बाद आएंगे आप से धर्म की बात करेंगे जाते की बात करेंगे ।काम करने क्या जरूरत है कोई काम के बारे में पूछ ही नहीं रहा जब। उनको फिर पास मिल जाएगा धर्म और जाति का तो फिर वह संघर्ष क्यों करेंगे। जनता के साथ काम क्यों करेंगे महंगाई कम क्यो करेंगे बेरोजगारी कम क्यों करेंगे नहीं करेंगे ना । वही मैं समझाती हूं लोगों को। 

वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा मोदी जी से सवाल पूछने की हिम्मत होनी चाहिए । मोदी जी को पीएम बनाया है जनता ने ।खुद थोड़ी बने हैं जनता ने बनाया है । उनकी सत्ता थोड़ी है जनता की सत्ता है । यह लोकतंत्र है तो हिम्मत होनी चाहिए। वही प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है ।400 सीटों में बहुत समय बाद लड़ रही है। मुझे बहुत गर्व अपने कार्यकर्ताओं पर नेताओं पर सब प्रत्याशियों पर ।क्योंकि वह जमकर लड़ रहे हैं । पोस्ट पोल एलायंस के सवाल पर मुस्कुराते हुए प्रियंका गांधी ने कहा... वह पोस्ट पोल के बाद की बात है। अभी बात करने से क्या होगा। यूक्रेन मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा... सरकार को ठीक तरीके से योजना बनानी चाहिए थी ।अगर यह शुरू हो रहा था जानकारी आ रही थी। अब जो भी है हम सब एक हैं देश एक है ।उन बच्चों को वहां से निकालने के लिए जितने भी हिंदुस्तानी वहां फंसे हुए हैं ।पूरी तरह से प्रयास होना चाहिए उनको निकालने के लिए ।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more