बलिया में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, हालात पर काबू पाने में जुटे पुलिसकर्मी

बलिया में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, हालात पर काबू पाने में जुटे पुलिसकर्मी

Published : Jun 17, 2022, 01:27 PM IST

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। बीते गुरुवार को पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन यूपी में इस प्रदर्शन ने तब बड़ा रूप ले लिया जब बलिया में एक खड़ी ट्रेन को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ भी की गई। 
 

बलिया: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। बीते गुरुवार को पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन यूपी में इस प्रदर्शन ने तब बड़ा रूप ले लिया जब बलिया में एक खड़ी ट्रेन को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ भी की गई। 

जुमे की नमाज के बाद हुई थी हिंसा
बता दें बीते कुछ दिनों से यूपी में लगातार हिंसा जारी है। बीते शुक्रवार को नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में हिंसा देखने को मिली थी। कई जिलों में तनावपूर्ण माहौल अभी भी बना हुआ है। ऐसे में छात्रों ने भी जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। 

अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।

वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल
वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल हुआ। युवकों ने सवारी वाहनों के शीशे तोड़े। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इंग्लिशिया लाइन, कैंट स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया गया। कैंट स्टेशन परिसर में प्रवेश से रोकने पर भड़के युवकों ने किया प्रदर्शन। रोडवेज के पास भी युवकों ने पत्थरबाजी की। बाहर से लगातार युवकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। पुलिस बल उन्हें काबू करने के लिए तैनात है। युवाओं ने दुकानों में लूटपाट भी की।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बसों में तोड़फोड़, जाम लगाकर हंगामा
फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ के विरोध में बसों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों ने जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित युवाओं ने 4 रोड़वेज बसों को बनाया निशाना। वाहनों को नसीरपुर में रोका गया। युवा तोड़फोड़ के बाद भाग निकले। यूपीडा के कर्मचारियों के साथ पुलिस के पहुचने पर हालात पर पाया काबू। यात्री हुए बेहाल। जान बचाने के लिए बसों से उतरे।
 

02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम